गाज़ियाबाद
आग का गोला बनी खाली रोडवेज बस, टायर फटने से हुआ ब्लास्ट और फिर बस का अगला हिस्सा जलकर हुआ राख,चालक ने कूदकर बचाई जान

4th पिलर न्यूज,गाजियाबाद
सौर ऊर्जा मार्ग औद्योगिक क्षेत्र साइट-4 में बुधवार को एक रोडवेज बस में आग लग गई। गनीमत रही कि रोडवेज बस खाली थी। सुबह करीब सात बजे बस चालक प्रहलादगढ़ी के पास से सीएनजी भरवाकर कौशांबी डिपो की तरफ जा रहा था। कड़कड़ मॉडल के सामने दिल्ली प्रेस पर पहुंचते ही अचानक बस का टायर धमाके के साथ फटा और लाग लग गई। थोड़ी देर में बस का अगला हिस्सा धूं-धूं कर जल उठा। बस में आग लगने से चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई और देखन के लिए लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। हालांकि, बस में आग लगते ही चालक ने किसी तरह से कूदकर जान बचाई। उधर, साहिबाबाद डिपो के एआरएम बीपी अग्रवाल ने बताया कि बस में आग लगने की जानकारी नहीं मिली है।