उत्तरप्रदेश
प्रतापगढ़ में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत, 3 की हालत गंभीर, पुलिस ने प्रधानी चुनाव के दावेदार को किया गिरफ्तार
4th पिलर न्यूज,लखनऊ
प्रतापगढ़ के कटरिया गांव में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गई है और 3 लोगों की हालत गंभीर है। शराब कांड के मुख्य आरोपित प्रधानी चुनाव का दावेदार डब्बू सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने डब्बू समेत 5 लोगों को को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से डेढ़ पेटी अवैध शराब भी बरामद हुई है। डब्बू सिंह के साथ बाबू लाल, अशोक, कपिल, धमंडी को पुलिस ने दबोचा है, जबकि प्रधान प्रत्याशी पवन सिंह और शेरे अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक डब्बू सिंह और पवन सिंह आहड-बीहड़ गांव से प्रधान पद के भावी प्रत्याशी थे। मंगलवार को इनके द्वारा चुनावी जुलूस का आयोजन किया गया था, जिसमें डब्बू और पवन द्वारा मिलावटी शराब अपने समर्थकों को बांटी गई थी। इनकी बांटी गई जहरीली शराब पीने से ही सात व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि तीन व्यक्तियों की हालत गंभीर बनी हुई है।
आरोपियों पर एनएसए और गैंगस्टर के तहत होगी कार्रवाई
आईजी प्रयागराज रेंज केपी सिंह ने आरोपियों पर एनएसए और गैंगस्टर के तहत कार्रवाई का आदेश दिया है। पुलिस ने गैंग लीडर को भी चिन्हित कर लिया है। आईजी प्रयागराज रेंज केपी सिंह के मुताबिक प्रधान प्रत्याशी डब्बू सिंह ने शराब पिलाई थी। अवैध मिलावटी शराब पीने से 6 लोगों की मौत और तबियत बिगड़ने पर 3 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। आईजी केपी सिंह के मुताबिक दोषी पुलिसकर्मियों की भी जिम्मेदारी तय होगी। बीट कांस्टेबल से लेकर एसपी स्तर तक के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के साथ ही 272 आईपीसी के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के अनुसार पवन सिंह के भट्टे और राइस मिल में अवैध शराब लाकर डंप किया जाता था। वहीं से इलाके में अवैध शराब के कारोबार को संचालित किया जाता था। फिलहला, सभी पकडे़ गए आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
आबकारी इस्पेक्टर, एसओ समेत 4 पर गाज
मंगलवार की शाम से शुरू हुआ जहरीली शराब का तांडव गुरूवार तक जारी है। 7 लोगों की जान मिलावटी शराब निगल चुकी है। वहीं,आबकारी इस्पेक्टर लालगंज प्रभु नारायण, उदयपुर एसओ राकेश प्रजापति, बीट दरोगा, सिपाही, लेखपाल, आबकारी के एक सिपाही को निलंबित कर दिया है। जहरीली शराब प्रकरण में अब तक 6 लोगों पर कार्रवाई की जा चुकी है।