गाज़ियाबाद
शहीदी दिवस पर 1008 दीप जलाकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
4th पिलर न्यूज,गाजियाबाद
वसुंधरा सेक्टर-17 अमरनाथ वाटिका में मंगलवार को शहीदी दिवस मनाया गया। जिसमें 1008 दीप जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। प्रान्त सदस्य बौद्धिक टोली राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से कथा वाचक अरविंद ओझा ने अपने वक्तव्य में कहा कि वीर शहीदों से सेवा, संस्कार, के साथ परिवार, समाज तथा राष्ट्र के प्रति प्रेम की सीख लेनी चाहिए। इन शहीदों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को हंसते हुए न्यौछावर कर दिया। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक अंकित गिरि, घनश्याम लाल शर्मा, स्वीटी रैना, देवेन्द्र गिरि, मधु गोस्वामी, अनमोल गुप्ता, राजेश गिरि, अवधेश ठाकुर, सीमा ठाकुर,यतेंद्र पंवार आदि मौजूद रहे।