UNCATEGORIZED
नगर निगम की टीम ने अवैध विज्ञापन हटाने के लिए चलाया अभियान, फर्म पर लगाया एक लाख का जुर्माना
गाजियाबाद,संवाददाता
वैशाली सेक्टर-4 की ग्रीन बेल्ट पर अवैध रूप से विज्ञापन लगा हुआ है। जिससे पूरी ग्रीन बेल्ट बदहाल हो गई है। लोगों ने निगम मुख्यालय में इसकी शिकयत की थी। बुधवार को शिकायत पर संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त के निर्देश पर अपर नगर आयुक्त आरएन पांडेय और जोनल प्रभारी सुनील राय ने टीम के साथ ग्रीन बेल्ट से अवैध विज्ञापन हटवाने के लिए अभियान चलाया। निगम अधिकारियों ने बताया कि लि-क्रिस्ट हॉस्पिटल, बुद्ध चौक और सेक्टर-4 की ग्रीन बेल्ट में गड्ढे खोदकर ग्रीन बेल्ट को खुर्द-बुर्द कर हरियाली को नुकसान किया है। कई जगह अवैध रूप से विज्ञापन लगाया गया है। टीम ने ग्रीन बेल्ट पर विज्ञापन लगाने वाले लोगों पर करीब 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। इसके साथ ही कई जगह से ग्रीन बेल्ट से यूनिपोल को भी हटवाया गया। जोनल प्रभारी ने बताया कि ग्रीन बेल्ट से विज्ञापन व अतिक्रमण हटाने के लिए लोगों को चेतावनी दी गई है। अगर लोग खुद ही विज्ञापन नहीं हटाते हैं तो उनसे जुर्माना वसूला जाएगा।