गाज़ियाबाद
जन चौपाल में आरडब्ल्यूए ने नगर आयुक्त को बताई समस्याएं, फर्जी समाधान करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
गाजियाबाद, संवाददाता
शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-1 के दयानंद पार्क में आयोजित जन चौपाल में आरडब्ल्यूए और स्थानीय लोगों ने नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर के सामने क्षेत्र की समस्याएं रखी। युनाइटेड फोरम ऑफ ट्रांस हिंडन ने नगर आयुक्त के सामने भूजल के गिरते स्तर, पानी के अवैध आरओ प्लांट की रोकथाम और पार्को में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने की मांग की । वहीं, लोगों ने आईजीआरएस, पीजीआरएस और हेल्पलाइन नंबरों पर शिकायतों का फर्जी समाधान किए जाने पर नाराजगी जताई। नगर आयुक्त से ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। यूनाइटेड फोरम ने विभिन्न समस्याओं को लेकर नगर आयुक्त को ज्ञापन भी सौपा। विजय पार्क आवासीय सोसायटी की तरफ से चंचल सकलानी और सुनील ने सोसायटी की सर्विस लेन में गंदगी, खडंजा निर्माण और पीने के पानी की सप्लाई की समस्याओं से नगर आयुक्त को अवगत कराया। हालांकि, नगर आयुक्त ने सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्षद पति पप्पू पहलवान ने की। इस दौरान बीजेपी महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, अपर नगर आयुक्त आरएन पांडेय, जोनल प्रभारी एसके गौतम, डॉ अनुज कुमार आदि मौजूद रहे।