गाज़ियाबाद
लाजपत नगर कालीबाड़ी में दुर्गा पूजा शुरू, कोविड़-19 के खतरे से पंडाल में नहीं होगा कोई भी कल्चरल प्रोग्राम
गाजियाबाद/साहिबाबाद, संवाददाता
लाजपत नगर के ब्लॉक ए और कालीबाड़ी में मां दुर्गा के पंडाल में पूजा अर्चना शुरू हो गई है। लेकिन इस बार कोविड़-19 को दृष्टिगत रखते हुए कोई भी कल्चरल प्रोग्राम नहीं होगा। दोनों जगह श्रद्धालुओं को पंडाल में फेस मास्क, सैनिटाइजिंग और बॉडी टेम्परेचर के बाद ही पूजा में शामिल किया गया। बंगाली समिति के सदस्यों ने बताया कि आगामी सोमवार को विधिवत पूजा अर्चना के साथ मां की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा।
बंगाली असोसिएशन साहिबाबाद कालीबाड़ी के अध्यक्ष रूद्र कुमार डे ने बताया कि कोरोना को लेकर सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक पूजा अर्चना की जा रही है। इस बार पंडाल में किसी भी तरह का कोई कल्चरल प्रोग्राम नहीं होगा और बिना फेस मास्क व सैनिटाइजिंग के श्रद्धालुओं को पूजा में शामिल होने की अनुमति नहीं है। पंडाल में शुक्रवार को ढोल नगाड़ों की थाप पर पूजा और पुष्पांजलि कार्यक्रम हुआ। यहां प्रदेश सरकार के शक्ति मिशन कार्यक्रम के तहत महिलाओं के सम्मान में भी जागरूकता अभियान चलाया गया।
42 साल से चल रही पंडाल में पूजा की परम्परा
ब्लॉक ए के दुर्गा पंडाल में बंगाली असोसिएशन की तरफ से चंदन घोष ने बताया कि पंडाल के भीतर कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है। पिछले 42 साल से दुर्गा पंडाल में मां की पूजा की परम्परा को बरकरार रखने के लिए छोटे स्तर पर पूजा अर्चना की जा रही है। पंडाल में रोजाना सुबह व शाम की पूजा होगी और दहशरे के दिन मां की प्रतिमाओं का विजर्सन किया जाएगा। इस दौरान केके कंजी, बीएन दत्त, चंदन रॉय, चंदन घोष, विश्वजीत दास, प्रभात चंद्र आदि मौजूद रहे।